जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान होकर जेडीयू के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के एसपी से मुलाक़ात की. साथ ही प्रतिनिधिमंडल द्वारा एसपी को एक मांग पत्र भी सौंपा गया है. मांग पत्र में शहर में हो रहे लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की गई है.
वहीं, जेडीयू के नेता सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है. इतना ही नहीं, शहर में चोरी के साथ-साथ छिनतई की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं आम बात हो गई है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लगा तो आगे पार्टी उग्र आंदोलन करेगी.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
Recent Comments