जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. यह आरोप बच्ची के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर लगाया गया है. फिलहाल पुलिस नें बच्ची का मेडिकल जांच करवाया है. वहीं बच्ची अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना बिरसानगर थाना क्षेत्र की है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी देते हुए कहा कि ज़ब पुलिस को इस तरह की घटना की जानकारी मिली तो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.बच्ची का इलाज करवाया गया है.
पढ़ें मामले पर परिजनों ने क्या कहा
पिता ने बताया कि वह ड्यूटी गये हुए थे तभी पड़ोस के रहनेवाले एक व्यक्ति ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.जिसके बाद ड्यूटी से लौटा तो पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments