जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): एमजीएम थाना अंतर्गत रूहीडीह में आयुष्मान आरोग्य मंदिर अस्पताल की इंचार्ज ज्योति कुमारी पर शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने हमला कर दिया. कुदाल से उनके सर पर वार किया गया है, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है.

घर में घुसकर जान से मारने की कोशिश, हालत गंभीर

घटना के संबंध में घायल चिकित्सा कर्मी के भाई प्रेम प्रकाश ने बताया कि सुबह-सुबह तीन-चार अस्पताल पहुंचे और बिना कुछ बात किये अचानक से हमला कर दिया. घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

टीएमएच में चल रहा है ईलाज

लहुलुहान अवस्था में ज्योति कुमारी वहीं गिर पड़ी. इसके बाद परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ज्योति कुमारी अस्पताल परिसर में ही अपने परिवार के साथ रहती है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा