जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): गणतंत्र दिवस को लेकर आज शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड की फाइनल रिहर्सल बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में की गई. इस दौरान जिला पुलिस जवान, जैप के जवान, एनसीसी कैडर के बच्चे और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने आज फाइनल परेड रिहर्सल किया. फाइनल रिहर्सल परेड में जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने परेड की सलामी ली. वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने रिहर्सल परेड में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग आराम से अपनी कतार में रहकर परेड की सलामी देंगे.
परेड में शामिल छात्रों को उन्होंने कहा कि परेड के वक्त इधर-उधर छात्र न देखें न ही इधर-उधर करें. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में विशेष पुलिस तैनात किए गए हैं और जितने भी शहर के होटल लॉज हैं उसकी चेकिंग भी की जा रही है. पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन का गणतंत्र दिवस झंडातोलन समारोह कार्यक्रम बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित की जाएगी. वहीं, गणतंत्र दिवस का झंडातोलन झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन सुबह 9:05 में करेंगे. जिसमें शहर के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
Recent Comments