जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर मानगो के ओलीडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां ओलीडीह पुलिस ने 12 घंटो के भीतर ही बड़ी चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. इस चोरी की घटना मे एक नाबालिग सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से सभी सोने के गहनो और कैश की बरामदगी कर ली गई है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मानगो ओलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी की एक महिला ने चोरी की घटना की जानकारी दी, जिसमें 10 लाख के सोने के गहने और कैश की चोरी हुई थी. जिसके बाद ओलीडीह थाना प्रभारी ने एक टीम का गठन किया और तत्काल कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित एक को गिरफ्तार किया,इनके पास से चोरी किए गए गहने और कैश की भी बरामदगी कर ली गई है.
मानगो पुलिस ने 12 घंटे में किया बड़ी चोरी की घटना का खुलासा
एसपी ने कहा कि ओलीडीह पुलिस की यह बड़ी कामयाबी है, जो इतने बड़े चोरी की घटना का खुलासा 12 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है. जिसको बड़ी सफलता माना जा रहा है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments