TNP DESK: 10वी का रिजल्ट जारी हो चुका है,ऐसे में बच्चों का रिजल्ट का इंतजार खत्म हुआ,और बच्चों की टेंशन शुरू हुई कि 10+2 के लिए कौन से स्कूल में एडमिशन ले. बच्चों और पेरेंट्स दोनों के मन में सवाल आता है कि अब आगे के लिए कौन सा स्कूल बेस्ट होगा . ऐसे में आज हम जमशेदपुर के टॉप 3 स्कूल के बारे में बताएंगे जहां स्टूडेंट 10+2 में एडमिशन ले सकते हैं.

लोयोला स्कूल , जमशेदपुर 

लोयोला स्कूल झारखंड के जमशेदपुर में स्थित है. लोयोला स्कूल बीते कई वर्षों से एक पुराना और जाना-पहचाना स्कूल है. इसकी शुरुआत 1947 में हुई थी. बता दे यह स्कूल नर्सरी से लेकर क्लास 12 तक की पढ़ाई कराता है.  खास कर इस स्कूल में हर साल नर्सरी और 11वीं में हजारों नए बच्चों का एडमिशन होता है.जमशेदपुर के इस स्कूल में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम की पढ़ाई होती है.वही पढ़ाई के साथ-साथ खेल, संगीत और आदर्श एक्टिविटी अन्य पर भी ध्यान दिया जाता है. स्कूल की खास बात यह है कि स्कूल में अच्छे टीचर हैं और पढ़ाई का माहौल भी बढ़िया है. यह स्कूल जमशेदपुर के सबसे अच्छे स्कूलों में से एक माना जाता है.

लोयोला स्कूल की खास बात

इस वर्ष लोयोला स्कूल की होनहार स्टूडेंट शांभवी जायसवाल ने आईसीएसई10वी बोर्ड परीक्षा में 100 परसेंट अंक हासिल कर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. ऐसे ही और भी कई स्टूडेंट इस स्कूल से हर साल टॉप करते हैं. लोयोला स्कूल में पढ़ाई का माहौल काफी बढ़िया होता है. बच्चों पर टीचर्स अच्छे से ध्यान देते हैं, इस स्कूल में हाई क्वालिटी एजुकेशन बच्चों को दिया जाता है.

एडमिशन प्रोसेस 

लोयोला स्कूल में क्लास 12 में एडमिशन के लिए, आपको स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा, और उसे फिल करना होगा ,साथ ही इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स के साथ जमा करना होगा.जहां डॉक्यूमेंट्स में आपको जन्म प्रमाण पत्र, पिछले स्कूल का रिपोर्ट कार्ड, माता-पिता/ का आधार कार्ड, बच्चे के तीन पासपोर्ट साइज के फोटो, और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स देना होगा.

डीएवी पब्लिक स्कूल, बिस्टुपुर, जमशेदपुर

डीएवी पब्लिक स्कूल, झारखंड के जमशेदपुर, बिष्टुपुर में स्थित है. डीएवी पब्लिक स्कूल जमशेदपुर के अलावा और भी कई राज्यों में है. बता दे यह स्कूल 1995 में स्थापित एक प्रतिष्ठित सीबीएसई से एफिलेटेड स्कूल है. डीएवी पब्लिक स्कूल, बिस्टुपुर, जमशेदपुर में नर्सरी से क्लास 12 तक की पढ़ाई होती है.जहां खास कर इस स्कूल में हर साल नर्सरी और क्लास 11 में हजारों नए बच्चों का एडमिशन होता है. वही इस स्कूल में क्लास 11 में साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज़ की पढ़ाई कराई जाती है. जमशेदपुर के डीएवी स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के स्पोर्ट्स, सिंगिंग एंड आदर्श एक्टिविटी में भी ध्यान दिया जाता है. इस स्कूल की टीचर्स बहुत ही ज्यादा सपोर्टिव और हार्ड वर्किंग है.खास बात यह है कि बच्चों के साथ टीचर्स एक फ्रेंडली नेचर रखती है.

डीएवी पब्लिक स्कूल जमशेदपुर की खास बात

इस साल 2025 में 10वी की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल जमशेदपुर की इनिका कर ने 98.6% के साथ शहर की टॉपर बनी. वहीं इनके अलावा संजना कुमारी ने 98.4% के साथ थर्ड रैंक प्राप्त किया है . बता दे हर साल और भी कई स्टूडेंट डीएवी पब्लिक स्कूल से टॉप करते हैं. इस स्कूल के बच्चों का कहना है की स्कूल में पढ़ाई का माहौल काफी बढ़िया होता है जिससे हमें पढ़ाई करने में काफी मजा आता है. अगर आप भी 10+2 में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो dav पब्लिक स्कूल जमशेदपुर एक बेस्ट ऑप्शन है.यह स्कूल हर साल स्टेट टॉपर और सिटी टॉपर बच्चे देते हैं.

एडमिशन प्रोसेस 

डीएवी पब्लिक जमशेदपुर में 10+2 में एडमिशन लेने के लिए, आपको सबसे पहले डीएवी पब्लिक स्कूल, बिस्टुपूर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन फॉर्म फिल करना होगा.जगा आपको फॉर्म भरने के बाद इंर्पोटेंट डॉक्युमेंट्स भी अपलोड करने होंगे. जहां इंपोटेंट डॉक्यूमेंट में आपको जन्म प्रमाण पत्र, पिछले स्कूल का रिपोर्ट कार्ड, माता-पिता/ का आधार कार्ड, बच्चे के तीन पासपोर्ट साइज के फोटो, और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स देना होगा

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, जमशेदपुर 

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल झारखंड के जमशेदपुर में स्थित है. इस स्कूल की स्थापन 1945 में हुई थी , और यह स्कूल एक इंग्लिश मीडियम स्कूल है, जो CISCE बोर्ड से ऑफिलेटेड है. यह स्कूल LKG से क्लास 12 तक की पढ़ाई कराता है. हर साल इस स्कूल में LKG और क्लास 11 तक हजारों बच्चों का एडमिशन होता है . खास बात यह है कि यह स्कूल गर्ल्स स्कूल है. और जमशेदपुर का सबसे पुराना गर्ल्स स्कूल से माना जाता है. इस स्कूल में जितनी भी टीचर्स से लेकर स्पोर्ट्स पर्सन हो या फिर प्रिंसिपल सभी महिलाएं हैं. स्कूल में काफी अच्छा एजुकेशन बच्चों को दिया जाता है. वही टीचर और स्टूडेंट एक दूसरे के साथ काफी फ्रेंडली नेचर रखते हैं. जहां बच्चों के पढ़ाई के साथ-साथ कई तरीके के खेल, डांसिंग ,सिंगिंग, स्विमिंग ,स्काउट एंड गाइड्स और भी अदर एक्टिविटीज पर ध्यान दिया जाता है. 

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की खास बात 

जमशेदपुर के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में साल 2025 में क्लास 10 में 10 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है जहां में 51 स्टूडेंट्स को 90% प्लस मार्क्स मिले हैं जहां 10th क्लास में सबसे ज्यादा नंबर प्राप्त करने वाली छात्रा सृष्टि मिश्रा जिन्हें 95% आया है. इसी साल नहीं हर साल ऐसे ही कई स्टूडेंट्स इस स्कूल से टॉप कर हायर एजुकेशन के लिए आगे बढ़ते हैं.

 एडमिशन प्रोसेस 

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में एडमिशन के लिए, आपको स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म फिल करना होगा. जहां इसके बाद, आपको फॉर्म को प्रिंट करना होगा और इंपोटेंट डॉक्यूमेंट के साथ स्कूल में जमा करना होगा. जैसे को आपको जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, और पासपोर्ट साइज के फोटो की आवश्यकता होगी. पूरे जमशेदपुर में गर्ल्स के लिए यह स्कूल सबसे बेस्ट है ,और अगर आप भी 10+2 में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है.