दरभंगा(DARBHANGA):दरभंगा के जाले प्रखंड के रामपट्टी गांव में घटित घटना ने तूल पकड़ लिया है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना पहुंचे. यहां उन्होंने यूट्यूबर दिलीप साहनी दिवाकर और अन्य पीड़ितों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली और स्वयं थाने में बैठकर बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा व उनके समर्थक मिथिलेश कुमार यादव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई.
अगवा कर हत्या की नीयत का आरोप
दर्ज एफआईआर में मंत्री जीवेश मिश्रा और उनके समर्थक पर पीड़ित को अगवा कर हत्या करने की नीयत से साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. तेजस्वी यादव ने इस मामले को गंभीर बताते हुए थाने में ही पीड़ित के साथ मौजूद रहकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई.
तेजस्वी यादव की चेतावनी
तेजस्वी यादव ने घटना को लेकर दरभंगा एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी से फोन पर बात की और निष्पक्ष जांच की मांग की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा मंत्री जीवेश मिश्रा की तत्काल गिरफ्तारी हो.उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए.अगर न्याय नहीं मिला तो हम दरभंगा बंद करेंगे.तेजस्वी ने मंत्री को “गालीबाज नेता” बताते हुए आरोप लगाया कि वे सदन में भी असंसदीय भाषा का प्रयोग करते है.उन्होंने यह भी कहा कि जीवेश मिश्रा नकली दवा कारोबार से जुड़े रहे है.सवाल उठाते हुए तेजस्वी बोले प्रधानमंत्री की मां को गाली देना अपराध है, लेकिन एक मंत्री द्वारा पत्रकार को गाली देना अपराध क्यों नहीं?”
पुलिस की पुष्टि
सिंहवाड़ा के SDPO सुरेंद्र कुमार सुमन ने पुष्टि की कि मंत्री जीवेश मिश्रा और उनके एक सहयोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.उन्होंने बताया कि बीती रात मंत्री के साथ चलने वाले एक पुलिस अधिकारी ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मामला एक यूट्यूबर से विवाद से जुड़ा हुआ है.पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments