धनबाद(DHANBAD): गुरुवार को धनबाद के गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 11 वर्षीय विशाल मुर्मू की मौत हो गई थी. इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. चारों ओर मातम पसरा हुआ था, आँसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी जब शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुँचे, तो माहौल बेहद गमगीन था.
तभी एक और अनहोनी हो गई. मृतक की माँ सुरजमनी मरांडी की हालत अचानक बिगड़ने लगी. दर्द और सदमे से उनका शरीर जवाब देने लगा, साँसें थमने लगीं, नब्ज रुक गई, धड़कनें थम गई. ऐसा लगा जैसे बेटे के गम में माँ भी हमेशा के लिए चली जाएगी. वहाँ मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही मंत्री आगे बढ़े . एक डॉक्टर होने के नाते फर्ज ने उन्हें झकझोरा. बिना समय गँवाए तुरंत सीपीआर देना शुरू किया. हर सेकंड कीमती थी.
सबकी निगाहें मंत्री पर टिकी थी. लेकिन महिला की सांसे तबतक लौट आई थी. मंत्री ने तुरंत तीन और डॉक्टरों को बुलाया और इलाज की पूरी व्यवस्था कराइ. मंत्री ने पीड़ित परिवार को ढांढस बँधाया और उनकी हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इसके साथ ही, उन्होंने प्रशासन को आदेश दिया कि जहाँ हादसा हुआ, वहाँ स्पीड ब्रेकर बनाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा ना हो.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments