टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ ने अभियंताओं की कार्यप्रणाली और निपुणता के बेहतरी के लिए इवॉल्व वर्कशॉप का आयोजन किया. इसका आय़ोजन केंद्रीय निरूपण भवन, पथ निर्माण विभाग डोरंडा राँची में हुआ. महासचिव राहुल कुमार ने बताया कि अरुण कुमार सिंह, गौरी शंकर शर्मा ने ट्रेज़री कोड, फाइनेंशियल रूल्स, बजट, सर्विस कोड, आचरण संहिता पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाने के लिए संघ के उपाध्यक्ष संजीव कुमार और JESA के पूर्व महासचिव समरेन्द्र कुमार को गुलदस्ता औऱ शॉल देकर सम्मानित गिया गया. कोषाध्यक्ष अंशुमन प्रकाश, संगठन सचिव अमन प्रसाद, प्रोग्राम कॉर्डिनेटर अजीत कुमार, पंकज कुमार सिंह और गोरी शंकर शर्मा ने इस वर्कशॉप को सफल बनाने के लिए अपनी अग्रणी भूमिका निभायी. JESA महासचिव ने अरुण कुमार सिंह, गोरी शंकर शर्मा का धन्यवाद दिया और भविष्य ऐसे कार्यक्रम से जुड़े रहने का आग्रह किया. 2022 में नियुक्त सीधी भर्ती सहायक अभियंताओं की अविलंब विभागीय प्रशिक्षण के लिए मुख्यमंत्री और सभी कार्य विभाग के प्रधान सचिव से अनुरोध किया. वर्कशॉप में पथ निर्माण, जल संसाधन,भवन निर्माण, पेय जल स्वच्छता, ग्रामीण कार्य विभाग और हाउसिंग बोर्ड के अभियंता मौजूद रहे.
झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ का वर्कशॉप, कई विभागों के अभियंता हुए शामिल
झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ ने अभियंताओं की कार्यप्रणाली और निपुणता के बेहतरी के लिए इवॉल्व वर्कशॉप का आयोजन किया. इसका आय़ोजन केंद्रीय निरूपण भवन, पथ निर्माण विभाग डोरंडा राँची में हुआ. महासचिव राहुल कुमार ने बताया कि अरुण कुमार सिंह, गौरी शंकर शर्मा ने ट्रेज़री कोड, फाइनेंशियल रूल्स, बजट, सर्विस कोड, आचरण संहिता पर सिलसिलेवार तरीके से चर्चा की गई.

Recent Comments