धनबाद(DHANBAD) - झरिया में आज बहुत ही मनमोहक दृश्य था. भजनों पर दादी रानी सती के भक्त थिरकते चल रहे थे.  वाहन पर सजी झांकियां सबको आकर्षित कर रही थी.  राजस्थानी परिधान में सिर पर कलश व हाथों में ध्वजा लिए महिलाएं चल रही थी.  मौका था झरिया के रानी सती मंदिर में तीन दिवसीय श्री भादो अमावस्या के अवसर पर शुक्रवार को दूसरे दिन निकली कलश शोभा यात्रा की.  कलश शोभायात्रा के दौरान शहर व मंदिर का इलाका दादी के जयकारों से गूंज रहा था.  लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित रानी सती मंदिर में कलश पूजन के बाद भव्य शोभायात्रा निकली.  

दो द्वारपाल घोड़ों पर आगे- आगे चल रहे थे

इस शोभायात्रा में सैकड़ों महिला और पुरुष शामिल हुए तथा नगर भ्रमण किया.  दो द्वारपाल घोड़ों पर आगे- आगे चल रहे थे.  एक गाड़ी पर विभिन्न प्रकार के पुष्पों से दादी रानी सती का आकर्षक दरबार सजाया गया था.  अन्य गाड़ियों पर शिव- पार्वती दरबार, राम दरबार, गणेश की मनमोहक झांकियां थी.  201 महिलाएं सिर पर कलश लिए ,101 महिलाएं दादी जी की ध्वजा लेकर शोभायात्रा में चल रही थी.  बैंड बाजा के बीच भजनों की धुन माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय  में बना दिया था.  नगर भ्रमण के बाद रानी सती मंदिर पहुंचकर भक्तों ने दादी को कलश व ध्वज अर्पित किया.  शाम को रानी सती का अलौकिक श्रृंगार  हुआ और भजन कीर्तन के बीच दादी जी की ज्योति को प्रज्वलित की गई.

रिपोर्ट : प्रकाश