खूंटी(KHUNTI): SDM सैयद रियाज को सेक्सुअल ह्रासमेंट मामले में बेल दे दिया गया है. वो पिछले 12 दिनों से खूंटी के उपकारा में बंद थे. सुनवाई करते हुए ADJ-1 के कोर्ट ने उन्हें बेल दी है आगे की प्रक्रिया जारी है. मिली जानकारी के अनुसार रियाज अहमद आज ही जेल से बाहर आ सकते हैं. घटना की सुचना मिलते ही सीएम ने आदेश दिया था कि उन्हें एसडीएम पद से सस्पेंड कर दिया जाए.

क्या है पूरा मामला

2 जुलाई 2022 को एक महिला ने एसडीएम के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट के तहत एफआईआर दर्ज किया था. जिस पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एसडीएम को हिरासत में ले लिया था. पीड़िता का बयान खूंटी के सीजेएम अदालत में दर्ज कराया गया था. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता हिमाचल प्रदेश की है. वह एकेडमिक टूर पर खूंटी आई थी. एसडीएम पर शराब पिलाकर यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. आपको बता दें कि खूंटी के एसडीएम सैय्यद रियाज अहमद की पत्नी धनबाद की रहने वाली है और वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसडीएम हैं. छात्रा डीसी कार्यालय में ट्रेनिंग के लिए आई थी. इसी दौरान रात में एसडीएम ने पार्टी के बहाने छात्रा को बुलाया था. पार्टी के बहाने एसडीएम ने छात्रा के साथ अश्लील बातें की और छेड़छाड़ का प्रयास किया. इसके बाद किसी तरह महिला वहां से बचकर निकली और महिला थाना में शिकायत की.