रांची(RANCHI): कोडरमा जिला बल के जवान मंसूर आलम आत्महत्या मामले में चार पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. मृतक की पति के दिए आवेदन पर चंदवारा थाना में जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव, जयनगर थाना में पदस्थापित ASI अरविंद हांसदा और सपही पिकेट प्रभारी रमेश मरांडी पर हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.लेकिन अब तक की कार्रवाई पर पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सवाल उठा दिया है.
दरअसल बीते एक सितंबर को कोडरमा पुलिस लाइन में जवान मंसूर आलम ने सलफास खा कर आत्म हत्या कर लिया. इस दौरान एक वीडियो भी बनाया जिसमें चंदवारा थाना में जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव, जयनगर थाना में पदस्थापित ASI अरविंद हांसदा और सपही पिकेट प्रभारी रमेश मरांडी पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि गलत रिपोर्ट के आधार पर उन्हे निलबित किया गया. चार माह में दो बार निलंबित किया गया.ऐसे में उन्होंने आगे बोला की उनकी मौत के जिम्मेवार थानेदार होंगे और फिर आत्म हत्या कर लिया.
मामला गंभीर था जिस वजह से पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी ने ग्राउन्ड पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. मंसूर के साथी जवान से पूछताछ की और जिले के एसपी से भी बात कर कार्रवाई की मांग की. लेकिन अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिस वजह से एसोसिएशन ने नाराजगी जताया है. सवाल पूछा है कि आखिर सिर्फ केस कर देने से किसी को इंसाफ नहीं मिल सकता है. इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक से लेकर मुख्यमंत्री तक से सही जांच कर दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग की जाएगी.

Recent Comments