जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर चांडिल में वज्रपात का कहर देखने को मिला है.जहां आसमानी बिजली गिरने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है.बताया जा रहा है कि चांडिल बिरसा क्रिकेट अकदमी कटिया में आज से क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होनेवाली थी.जिसकी ट्रेंनिंग रविवार से ही शुरु हो गई थी, वहीं क्रिकेट एकडमी में बच्चा फोन चला रहा था, उसी समय आकासीय बिजली बच्चे के फोन पर ही गिरी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं इसके बाद आनन-फानन मे बच्चे को जमशेदपुर के टीएमएच भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के क्रम मे बच्चे की आज मौत हो गई है.बच्चे का नाम अनमोल सिंह है, जो बिहार का रहने वाला है. हादसे के बाद बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments