टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पंजाब के अमृतसर से यह बड़ी खबर सामने आई है. यहां जहरीली शराब पीने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है और एक दर्जन लोग बीमार है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जांच के आदेश सरकार ने दिए हैं.

जहरीली शराबकांड की जांच के आदेश

ताजा जानकारी के अनुसार अमृतसर के मजीठा हल्का में नकली या जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. अभी तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जिला उपायुक्त साक्षी साहनी के अनुसार 14 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी घरों के लोगों की जांच कराई जा रही है. जिन्होंने शराब पी है या नहीं पी है, सभी की जांच मेडिकल टीम के द्वारा की जा रही है. अमृतसर उपायुक्त साक्षी साहनी ने कहा कि सोमवार रात इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को मिली कि कुछ लोग जहरीली शराब पीने की वजह से गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं.उनकी हालत चिंताजनक है.

ऐसे पांच गांव से यह खबर आई है. कुल 14 लोगों की मौत हो गई है. पंजाब सरकार ने टीम गठित कर इस शराब कांड की जांच का आदेश दिया है. बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.