टीएनपी डेस्क: सिमडेगा जिले में उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की ओर से चलाए गए जांच अभियान में करीब एक करोड़ रुपए की शराब जब्त की गई है. इस शराब को गोवा से सिमडेगा के रास्ते नेपाल भेजे जाने की थी योजना थी. बताया जा रहा है कि इसमें से आधी शराब बिहार में उतारनी थी. भारी मात्रा में शराब जब्त होने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. 

आपको बताते चलें कि शुक्रवार की देर रात पुलिस की ओर से जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक ट्रक को रोका गया, जब उसकी जांच की गई तो उसमें से करीब 18 सौ बोतल शराब जब्त की गई. इस मामले में पुलिस ने चालक और खलासी को हिरासत में लिया है. शराब का असली मालिक कौन है और किसके पास भेजी जा रही थी. इसकी पूरी जानकारी जुटायी जा रही है.