जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत माचाडीह गांव से बड़ी ही दुखद खबर सामने आई है, जहां केनाल में नहाने गए चार युवकों में दो युवकों की डूब कर मौत हो गई,दोनों युवको का शव सोमवार को केनाल से बरामद किया गया है. मृतकों की पहचान गौरव कुमार और अभिषेक सिंह के रूप में हुई है.
दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे
मिली जानकारी के अनुसार दोनों उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले थे और जमशेदपुर में बांस से समान बनाने का काम करते थे. जहां गर्मी की वजह से रविवार की दोपहर चारों युवक नहाने के लिए कैनाल गए थे, सभी कैनाल के किनारे नहा रहे थे, इसी दौरान अभिषेक और गौरव गहरे पानी में चले गये, और डूबने लगे जिसके बाद दोनों का कुछ पता नहीं चला.
पुलिस ने दोनों का शव किया बरामद
वहीं जब एमजीएम थाना को घटना के बारे में जानकारी मिली तो स्थानीय गोताखोरों की मदद से सोमवार को सुबह शव बरामद किया गया, जिसके बाद पूरे ईलाके में हड़कंप मच गया.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments