साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले में गैर कानूनी ढंग से संचालित क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.जहां जिले के उधवा प्रखंड क्षेत्र में कई महीनों से गैर कानूनी ढंग से संचालित पूजा क्लिनिक व न्यू उधवा नर्सिंग होम और नेशनल पैथोलॉजी पर बड़ी करवाई किया है.जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जानेवाली छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है.
साहिबगंज के उधवा में गैर कानूनी ढंग से संचालित क्लिनिक पर बड़ी कार्रवाई
छापेमारी कर रहे पदाधिकारियों ने उधवा चौक के समीप संचालित न्यू पूजा मेडिकेयर के संचाल क उत्तम हालदार से आवश्यक कागजात की मांग किया, तो इनकी ओर से कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने कहा कि पूजा क्लिनिक पर कार्रवाई की जायेगी.वहीं स्वास्थ्य विभाग की इस करवाई मेडिकल संचालकों में खलबली मच गया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments