धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित इन्फिनिटी डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में हुए एसएससी सीजीएल परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस ने एक और खुलासा किया है. पुलिस ने परीक्षा केंद्र के संचालक मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में उसने फर्जीवाड़े में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

दरअसल, बीते दिनों एसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करते हुए पुलिस ने बिहार, पटना निवासी एक अभ्यर्थी को रंगे हाथ पकड़ा था. जांच में सामने आया कि उस अभ्यर्थी की परीक्षा उसका कंप्यूटर हैक कर रिमोटली कोई और दे रहा था. वहीं, तकनीकी जांच में यह खुलासा हुआ कि यह पूरा खेल योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा केंद्र के अंदर से ही संचालित किया जा रहा था.

डीएसपी वन शंकर कामती ने गुरुवार को बताया कि कुसुम विहार निवासी संचालक मृत्युंजय कुमार को बुधवार रात हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना जुर्म स्वीकार किया. डीएसपी ने बताया कि इस फर्जीवाड़े में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जो साइबर माध्यम से इस तरह की अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं. पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

रिपोर्ट : नीरज कुमार