TNP DESK:झारखंड में 12 मई से मेधा डेयरी ने दूध और दूसरे प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ा दी है. बता दे कंपनी ने दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, जिसका सीधा असर कस्टमर्स पर पड़ेगा.जहां फुल क्रीम दूध 56 रुपए प्रति लीटर (पहले ₹54),टोन्ड दूध 48 रुपए प्रति लीटर (पहले ₹46)वही डबल टोन्ड दूध 42 रुपए प्रति लीटर (पहले ₹40) के दिया गया है.

कीमत बढ़ाने का कारण

झारखंड के मेधा डेयरी के अधिकारियों का कहना है कि ,दूध उत्पादन की लागत में वृद्धि, पशु आहार की बढ़ती कीमत, और सप्लाई में बढ़ोतरी के चलते दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है.वही कंपनी का कहना है कि यह फैसला किसानों को सही दाम सुनिश्चित करने और कस्टमर्स को गुणवत्तापूर्ण दूध की सप्लाई कराने के लिए लिया गया है.

मेधा डेयरी के बारे में

मेधा डेयरी, झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (JMF) के अंतर्गत इससे चलाया जाता है.यह पूरे झारखंड राज्य भर में लाखों कस्टमर्स को दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की सप्लाई करता है.कंपनी का मुख्य उद्देश्य किसानों को सही कीमत देना और उपभोक्ताओं को अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है.