दुमका(DUMKA): जिला के रानीश्वर प्रखंड के बागजोबड़ा गांव में देर रात को एक मुस्लिम युवक को एक आदिवासी महिला के साथ ग्रामीण ने धर दबोचा. ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.  जानकारी के अनुसार  आरोपी व्यक्ति का नाम शेख रबीउल है. वह डुमरा गांव का रहने वाला है.  बताया जा रहा है कि वह पशु व्यपारी है. दो बच्चे के पिता है.

ग्रामीणों ने उसे छामी मरांडी नामक एक तलकसुदा महिला के साथ खेत में पकड़ा था. दोनो के हाथ मे रस्सी बांध कर ग्रामीणों ने दोनो को बंधक बना कर रखा. ग्रामीणों द्वारा दोनों  को पकड़ने, हो हल्ला करने का वीडियो इंटरनेट में वायरल हो रहा है.  हालांकि इस वीडियो का पुष्टि The News Post नही करता.

 ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर रानेश्वर थाना के पुलिस को जिम्मा दिया.  रविवार को थाना प्रभारी बीरबल राम ने बताया कि दोनों पक्ष द्वारा आपस में सुलह समझौता कर लिया है.  उन्होंने बताया कि व्यक्ति द्वारा महिला को बैठाकर पहुचाने के लिए ले जा रहा था.  मदिरापान कर लोगो ने उसे पकड़ लिया.  मारपीट की गई है . पुलिस मामले की जांच में जुटी है.