धनबाद(DHANBAD): धनबाद के कोयलानगर बीसीसीएल टाउनशिप डाकघर में पदस्थापित सब पोस्ट मास्टर प्रभात रंजन की घूस लेते हुई गिरफ्तारी के संबंध में कुछ और जानकारी प्राप्त हुई है. बताया जाता है कि वह प्रमोशन लिस्ट में नाम चढ़ाने के एवज में अपने सहकर्मी से ही ₹30000 घूस ले रहा था. सीबीआई टीम ने जाल बिछाकर बुधवार की रात सरायढेला न्यू कॉलोनी स्थित प्रभात कुमार को उनके घर से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि प्रधान डाकघर के वरिष्ठ अधीक्षक ऑफिस में हाल ही में ग्रामीण डाक सेवा से जुड़े कुछ कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ था.
शिकायतकर्ता के बैच के कई सहकर्मियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल थे. शिकायतकर्ता से प्रमोशन के एवज में प्रभात रंजन ने ₹70000 रिश्वत की मांग की थी. वह घूस देना नहीं चाहते थे. उन्होंने सीबीआई से इसकी लिखित शिकायत की. उसके बाद इसकी जांच कराई गई. जांच में आरोप सत्य पाया गया, उसके बाद जाल बिछाकर सीबीआई की टीम ने प्रभात रंजन को गिरफ्तार किया. प्रभात रंजन के घर से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई है. बताया जाता है कि प्रभात रंजन भारतीय डाक कर्मचारी संघ, धनबाद प्रमंडल का सचिव भी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments