धनबाद(DHANBAD): धनबाद रेल ट्रैक   पर रेलवे सेमी स्पीड  ट्रेन चलाने की तैयारी में है. इस रूट पर अब ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जानकारी के अनुसार काम लगभग पूरा हो गया है. शुक्रवार को महाप्रबंधक सहित रेलवे के अधिकारियों ने विशेष ट्रेन  से इस रूट पर स्पीड का निरीक्षण किया. धनबाद पहुंचे महाप्रबंधक ने कहा कि अंतिम जांच के पहले आज रूट पर स्पीड की जांच की गई.  हर्ष की बात है कि हम लोग अपने मकसद में सफल हो रहे  है.  इसके बाद और अंतिम जांच के लिए एक और टीम आएगी. 

उसके बाद सेमी स्पीड  ट्रेनो  को इस रूट पर हरी झंडी मिल जाएगी.  इस मौके पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की भीड़ थी.  सूत्रों के अनुसार दिल्ली से हावड़ा के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन चलाने की तैयारी को लेकर कोडरमा के रास्ते धनबाद के बीच अप- डाउन में विशेष ट्रेन का 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड का परीक्षण शुक्रवार को हुआ. 

विशेष ट्रेन में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, धनबाद रेल मंडल के डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों ने सफर किया और परीक्षण हुआ.  इन  रूटों पर सभी रेल क्रॉसिंग बंद कर पटरी के किनारे कंक्रीट की दीवार लगा दी गई है. जिससे कि  पटरी पर जानवर, इंसान या वाहन  नहीं पहुंच सके.  सूत्रों के अनुसार फिलहाल इस खंड पर दुरंतो, राजधानी, वंदे भारत सहित कई मेल -एक्सप्रेस ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार  से चल रही है.  रेलवे इस लाइन  को दुरुस्त कर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों को चलाने की तैयारी में है.  जिसके लिए शुक्रवार  को परीक्षण  किया गया.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो