टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में कई समुदाय, जाति, धर्म के लोग बड़े प्यार से रहते हैं. जिनकी अपनी-अपनी अलग-अलग परंपरा और रीति-रिवाज है. शादी किसी भी समाज का एक अहम हिस्सा माना जाता है. जहां हर समुदाय और धर्म जाति में अलग-अलग परंपराएं निभाई जाती है. जहां शादी के दौरान दामाद को महंगे में गिफ्ट देने का रिवाज होता है. जहां दूल्हे को तरह-तरह के महंगे-महंगे तोहफे दिए जाते है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी परंपरा के बारे में बतानेवाले हैं जहां महंगे गिफ्ट की जगह दामाद को 21 जहरीले सांप दिए जाते है.

 शादी के समय दामाद को तोहफे में दिया जाता है 21 सांप

आपको बताये कि जब भी किसी लड़की की शादी होती है तो लड़की के साथ उसके होने वाले पति के लिए भी महंगे-महंगे तोहफे खरीदे और दिये जाते है. जिसमे,लग्जरी गाड़ियां, सोना चांदी, कपड़े और अन्य सामान शामिल होता है, लेकिन आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि हमारे देश में ही एक ऐसा समाज है जहां शादी के दौरान दामाद को  गिफ्ट की जगह जहरीले सांप थमा दिये जाते है.

जानें हैरान करनेवाली परंपरा का रहस्य

अब ये परंपरा किस समाज में निभाई जाती है, चलिए हम जान लेते हैं आपको बताये कि भारत के गौरिया समुदाय में सदियों से इस अनोखी परंपरा को निभाया जा रहा है. जहां लड़की के परिवार वाले दूल्हे को शगुन के तौर पर 21 जहरीले सांप गिफ्ट में देते है.वहीं इन 21 सांपों के पीछे काफी बड़ा रहस्य है जो हम आपको बताने वाले है.

जानें कहां निभाई जाती है परंपरा

आपको बताये कि शादी से कुछ दिन पहले ही शगुन के तौर पर लड़की वालों की तरफ से दूल्हे को 21 सांप दिए जाते है, अगर शादी की तारीख तक 21 सांप एक जगह जमा नहीं होते हैं तो पिता अपनी लड़की की शादी नहीं करता है.ये परंपरा खास तौर पर महासमुंद मार्ग पर मौजूद जोगी डीपा नाम की सपेरों की बस्ती में निभाया जाता है.जहां करीब 200 लोग रहते है. सपेरों की बस्ती में विवाह के जहां शादी के समय दामाद को 21 सांप देने की परंपरा है, जिसमे डमी और गैहूंन जैसा जहरीला सांप शामिल है.