चक्रधरपुर (CHAKRADHARPUR): झारखंड में शुक्रवार की रात एक बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया. देर रात इंजन बदलते हुए दो लोको पायलट की ट्रेन से काटकर मौत हो गई. यह घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां में शुक्रवार देर रात हुई. ये दोनों लोको पायलट रेलवे लाइन पर उतरकर इंजन चेंज कर रहे थे तभी वहां से गुजर रही मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि रात में 12 बजकर 18 मिनट पर जब दोनों लोको पायलट रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रेन का इंजन बदल रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन ने दोनों लोको पायलट को अपनी चपेट में ले लिया. उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहां मौजूद रेलवे कर्मचारी दोनों लोको पायलट को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में लेकर आए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद दोनों का शव रेलवे अस्पताल के शवगृह में रखा गया है.

हादसे से मचा कोहराम, शोक में डूबा गांव

शुक्रवार रात हुए हादसे की जानकारी सामने आते ही रेलवे प्रशासन में खलबली मच गई. मामले की जांच जीआरपी और रेल पुलिस कर रही है. इस हादसे में जान गंवाने वाले ट्रेन चालकों की पहचान डीके सहाना और मो. अख्तर आलम के रूप में हुई है. डीके साहाना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जबकि मो अख्तर आलम बनपुर के रहने वाले हैं. हादसे की सूचना फैलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना के बाद मौके पर रेलवे के वरीय अधिकारी भी पहुंचे. इसके बाद रेल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. हादसे की सूचना दोनों लोको पायलट के परिजनों को दे दी गई है. जिसके बाद उनके घर में कोहराम मचा है.

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

इधर रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं. देर रात हुई इस घटना से रेलकर्मियों में दहशत का माहौल है. इधर आज सुबह करीब 8.30 बजे शवों का पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. जहां पर सीनियर डीपीओ हरिताश रंजन,  रेलवे अस्पताल के डॉक्टर जी सोरेन समेत लोको पायलट और अन्य कर्मी पहुंचे थे.