पटना(PATNA):बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है.हर दिन हत्या की खबरें सामने आ रही है.आज दिनदहाड़े अपराधियों में राजधानी में पटना फोर्ड हॉस्पिटल के कर्मी अमित कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.बाइक सवार बदमाशों ने अमित के सीने में गोली मारी है. वो फोर्ड हॉस्पिटल में बिलिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत थे. घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कार शो रूम के पास की है.
फोर्ड हॉस्पिटल के कर्मी को मारी गई कई गोलियां
बताया जा रहा है कि 5 राउंड से अधिक फायरिंग हुई है.घटनास्थल पर 5 खोखे गिरे है. पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.अमित कुमार के दोस्त की माने तो अमित फुलवारी शरीफ का रहने वाला है.दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक ड्यूटी थी.अकेले बाइक से आ रहे थे. 2 महीने पहले शादी हुई थी.दशरथा मोड़ के पास से क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान घेरकर उन्हें गोली मारी गई है.बहुत ही अच्छे स्वभाव के थे.किसी से कोई लड़ाई झगड़ा भी नहीं था. अस्पताल में इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस प्रशासन तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान पूर्वी, SP डॉ. के राम दास पूरी ने कहा कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दशरथ मोड़ पर घटना हुई है. बाइक सवार दो अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की जानकारी मिल रही है.दरअसल, पुलिस को एक शख्स की गोली मारने की सूचना मिली थी.इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों के लिखित आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी. मौके से 5 खोखा बरामद किया गया है.FSL टीम को बुलाया गया है.तकनीकी जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
Recent Comments