टीएनपीडेस्क(TNPDESK): पहलगाम हमले के बाद देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक का सफाया किया. इस पर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संदेश दिया है. इसमें ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए देश के नाम किया है. साथ ही सेना के शौर्य को बेटियों के नाम किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 22 तारीख को पाकिस्तानी आतंकियों ने देश में बेटियों के सिंदूर पोंछने का काम किया. जिसके बाद कार्रवाई ऐसे की गई की आतंकवादी कांप रहे है.
उन्होंने कहा कि आतंकी के ठिकाने पर हमने घुस कर मारा है. सेना को आतंकी को मिट्टी में मिलाने की खुली छूट दी गई. जिसके बाद सेना ने दिखाया की कैसे बहन बेटी के सिंदूर को पोंछने का अंजाम क्या होता है. 07 मई को दुनिया ने देखा की कैसे भारत पर आँख उठाने वालों का हाल क्या होता है.100 आतंकियों को ढेर कर दिया. इसे एक झटके में खत्म किया है.उन्होंने कहा कि 07 मई को लोगों ने देखा की कैसे भारत घर में घुस कर मारता है. पाकिस्तान तीन दहशक से आतंकी का गढ़ बना है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आतंकी हमला भारत के शांति और सद्भावना को तोड़ने की एक साजिश थी. लेकिन देश के लोगों ने संयम और साहस का परिचय दिया. सभी एक जुट होकर इस लड़ाई में साथ रहे. उन्होंने कहा कि हमले तीन दिन में ही पाकिस्तान को तबाह कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान दुनिया के पास गुहार लगाने लगा. DGMO को संपर्क किया. जिसके बाद सीज फायर पर बात हुई.उन्होंने कहा कि आतंकवाद और शांति एक साथ नहीं हो सकती है.
Recent Comments