बोकारो(BOKARO): लापता मुखिया सपना कुमारी मामले में पुलिस ने अब चौकने वाला खुलासा किया है. आखिर वह कहां गई थी और उनके साथ क्या हुआ था. आखिर 2 अक्टूबर को किस परिस्थिति में वह रांची पहुंच गई. और पुलिस ने उन्हे कहा रखा है. इस पूरे मामले को लेकर बेरमों  बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता में सभी सवाल का जवाब दिया है.     

इस मामले में उन्होंने बताया कि सपना कुमारी पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया है.बीते दो अक्टूबर को सपना कुमारी के अचानक लापता हो जाने पर उसके परिजनों ने गोमिया थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. उसी आवेदन के आलोक पर बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर टेक्निकल इनपुट की मदद से सपना कुमारी को रांची से बरामद कर लिया गया है.

पुलिस के द्वारा पूछताछ के बाद सपना कुमारी को उसके परिजनों को सौप दिया गया है. उन्होंने बताया कि सपना कुमारी के अनुसार पारिवारिक तनाव की वजह से रांची स्थित अपनी महिला मित्र के यहां चली गई थी. परिवार के लोगो से कोई शिकायत नहीं है.

रिपोर्ट:संजय कुमार