धनबाद(DHANBAD): गोमो की इस महिला ने खुद को गोली मारी या उसके पति अथवा अन्य किसी ने गोली मारी थी. यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.  लेकिन पुलिस ने मृतिका  के भाई की शिकायत पर पति रौनक गुप्ता और सास चंचला देवी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.  गोमो हटियाटांड़ की रहने वाली प्रतिमा गुप्ता की गुरुवार को गोली लगने से मौत हो गई थी.  यह भी बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात पुलिस टीम आरोपी पति रौनक गुप्ता को लेकर उसके घर पहुंची थी.  रौनक गुप्ता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 9 एम एम  की पिस्टल पुलिस ने घर की छत से बरामद किया है. 

छत पर ही महिला लहूलुहान हालत में मिली थी
 
छत पर ही महिला लहूलुहान हालत में मिली थी.  पुलिस को वहां से एक खोखा भी मिला है.  पिस्टल छत पर उग आई  झाड़ियो  में फेंक दी गई थी.   बताया जाता है कि पूछताछ  के दौरान आरोपी रौनक गुप्ता ने झरिया से पिस्तौल लाकर घर में रखने की बात स्वीकार की है.  पुलिस इस मामले में हत्या व अवैध हथियार की कड़ी को जोड़कर अनुसंधान कर रही है.  रौनक गुप्ता पर हत्या के साथ-साथ अवैध पिस्टल रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.  सूत्र बताते हैं कि आरोपी रौनक गुप्ता ने पुलिस के समक्ष पिस्टल झरिया से लाकर अपने घर में रखने की बात स्वीकार की है.  लेकिन उसने हत्या की बात नहीं कबूल की है. 

पिस्टल में एक ही गोली लोड थी

 पता चला है कि  पिस्टल में एक ही गोली लोड थी.  रौनक ने पुलिस को बताया है कि  घटना के समय वह घर पर नहीं था. प्रतिमा को किसने गोली मारी या उसने स्वयं अपने को गोली मारी, इसका  अभी खुलासा नहीं हुआ है.  पुलिस अब पिस्टल देने वाले की तलाश कर रही है.  बता दें कि शुक्रवार की सुबह मृतका के शव  का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे  मायके और ससुराल वाले आपस में भिड़ गए.  दोनों पक्ष की महिलाएं एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए उलझ पड़ी.  बाद में परिवार के पुरुष  सदस्यों के बीच भी मारपीट शुरू हो गई.  बाद में सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों ने दोनों पक्ष को वहां से हटाया.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो