रामगढ़(RAMGARH) : आठ साल पहले एक बेटे ने अपनी मां को मार डाला था और रविवार की सुबह पिता की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इसके बाद से यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के सोसोकलां आजाद बस्ती निवासी अनवर अंसारी की मौत रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. बताया जाता है कि अनवर के तीन बेटे हैं. बड़े बेटे ने लगभग आठ वर्ष पूर्व अपनी मां की हत्या कर दी थी. वह हाल ही में जेल से निकल कर आया है. जेल से लौटने के बाद से ही वह घर में लड़ाई करते रहता था. इसके बाद से पिता और पुत्रों के बीच अनबन चल रहा था. अनवर अंसारी करीब 10 साल पहले सीसीएल से रिटायर हुआ था. रिटायरमेंट के बाद तीनों बेटे उसके सारे पैसे ले लिए. इसी दौरान उसके बड़े बेटे ने पैसे के लिए अपनी मां की हत्या कर दी थी. स्थानीय लोगों की मानें तो शनिवार को भी तीनों बेटे ने उसके साथ मारपीट की थी. जब रविवार को कुछ लोग मामले को सलटाने के लिए उसके घर गए तो बेटों ने कहा कि उसके पिता घर में नहीं हैं. लोग घर में ही थे कि अनवर लड़खड़ाते हुए एक कमरे से निकला और लोगों के सामने आकर गिर गया. स्थानीय लोग उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत होने की पुष्टि डॉक्टरों ने की. ऐसे में लोगों का आरोप है कि तीनों बेटों ने की जहर देकर पिता की हत्या कर दी है. लोगों ने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगायी है.
Recent Comments