टीएनपी डेस्क: सरकारी काम में बाधा और गबन का आरोप लगने के बाद जब पुलिस जांच करने पहुंची तो कर्मचारी पुलिस से ही उलझ गए. मामला इतना बढ़ गया कि कर्मचारियों ने एक पुलिसवाले की वर्दी भी फाड़ दी.
आपको बता दें कि रामगढ़ के ग्रामीण कार्य विभाग विशेष प्रमंडल में कार्यरत कर्मचारी मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी के खिलाफ विभाग के वरीय अधिकारियों ने गबन और सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर मो सलाउद्दीन के खिलाफ विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार भारती ने गबन का मामला दर्ज कराया. इसमें मो सलाउद्दीन के अलावा पूर्व कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार और अकाउंट ऑफिसर अमिताभ मनी पाठक को भी आरोपी बनाया गया था. पुलिस सभी को बुलाकर जांच और पूछताछ के लिए कार्यालय पहुंची. मगर कर्मचारी पुलिस को सहयोग नहीं कर उसी से उलझ गए. बात इतनी बढ़ गई कि सभी हाथापाई पर उतारू हो गए. इस हाथापाई में अनुसंधानकर्ता पुलिस अधिकारी की वर्दी फट गई. पुलिस आरोपी कर्मचारियों को अपने साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई और वहां से सभी को रविवार को जेल भेज दिया गया.
ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के लेखा लिपिक मो सलाउद्दीन अंसारी को पुलिस जब रामगढ़ थाने ले आई तो वह वहां फूट-फूटकर रोने लगा. पहले तो उन्होंने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया. जब जांच हुई तो पता चला कि उन्होंने ही पुलिस पर पहले हमला किया था. वह पुलिस से बचने के लिए भागने लगा. साथ ही कुछ लोगों को उकसाकर पुलिस पर ही हमला करने का प्रयास किया. प्राथमिकी में यह भी बताया गया है कि सलाउद्दीन अंसारी कई कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चुका है
Recent Comments