टीएनपी डेस्क: देवघर जिले का रिसिखा धाम, जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां के योग आश्रम से राज्य और देश ही नहीं विदेशों के लोग भी जुड़े हुए हैं. मगर कुछ लोगों की वजह से रिखिया जैसे पवित्र स्थल की साख पर बट्टा लग रहा है.
आलम यह है कि यहां पुलिस की नाक के नीचे वो सारे काम हो रहे हैं, जो एक सभ्य समाज के हित में नहीं है. सुबह से लेकर शाम तक इलाके की नदियों से अवैध तरीके से बालू का उठाव जारी है. बालू तस्कर रिखिया थाना के सामने से ट्रैक्टर और ट्रकों से बालू की तस्करी कर रहे हैं. इसके बाद भी यहां की पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होना कई सवालों को जन्म देता है.
वैसे, जिले के वरीय पदाधिकारी इस मामले में सख्त हैं, मगर यहां की कुव्यवस्था के आगे वे भी लाचार दिख रहे हैं. इस मामले में एसडीपीओ अशोक सिंह का कहना है कि इस बात की जानकारी उन्हें भी मिली है कि रिखिया थाना क्षेत्र में कई तरह के गैरकानूनी काम हो रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने जिले के वरीय पदाधिकारियों को देने की बात कही है.
Recent Comments