पटना (PATNA): पटना में पोस्टर वॉर लगातार जारी है, जिसमें राजद कार्यालय के बाहर एक बार फिर नए पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों के जरिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की गई है. बताया जा रहा है कि पोस्टरों के माध्यम से राज्य सरकार पर शहीद के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल न होने को लेकर दोनों डिप्टी सीएम पर राजनीति करने का आरोप लगाया गया है.

राजद कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में लिखा गया है:
"सरकार को शर्म आनी चाहिए.
हमारे बिहार के बेटे देश के लिए शहीद हो रहे हैं, और जब उनका पार्थिव शरीर आता है, तो पुष्पांजलि अर्पित करने और श्रद्धांजलि देने के लिए CM और डिप्टी CM दोनों एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचते. इनको सेना के नाम पर सिर्फ राजनीति करनी आती है.

कुछ तो शर्म कर लो साहब.
हमारी सेना में काबिलियत है कि पाकिस्तान को इस बार तबाह कर देती, फिर तीसरे के कहने पर सीजफायर क्यों?
देश जवाब मांग रहा है…"

राष्ट्रीय जनता दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए हैं. राजद का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप और दबाव के बाद भारत ने पाकिस्तानी सेना के सामने सीजफायर कर दिया. राजद यह भी कहती है कि हमारी सेना सक्षम है, ऐसे में अगर इस बार युद्ध होता तो हमारी सेना पाकिस्तान को तबाह कर देती. राजद नेता यह भी सवाल उठा रहे हैं कि किसी थर्ड पार्टी के कहने पर सीजफायर क्यों किया गया?

वहीं पोस्टर में तेजस्वी प्रसाद यादव को शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाया गया है, जबकि नरेंद्र मोदी को डोनाल्ड ट्रंप के सामने हाथ जोड़े खड़ा दिखाया गया है.