साहिबगंज (SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में इन-दिनों सरकार की स्वास्थ्य सिस्टम भगवान भरोसे है. सरकारी स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खोलने वाला तस्वीर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो से सामने आया है, जहां एक प्रसुता की प्रशव के बाद मौत हो गई. जिसके बाद परिजन में अस्पताल परिसर जमकर हंगामा किया.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक बोरियो बेलटोला निवासी अंसारी की 20 वर्षीय गर्भवती पुत्री संजीदा खातून को शनिवार सुबह 6 बजे सामुदायिक केंद्र में एडमिट कराया गया. जहां सुबह 7 बजे संजीदा खातून की डिलीवरी हुई,उसके बाद जच्चा व बच्चा दोनों सही सलामत थे.जच्चा का इलाज चल रहा था. परिजन ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे जच्चा की हालत अचानक बिगड़ने लगी. जिस के बाद परिजन ने एएनएम सरिता कुमारी को जच्चा कि स्थिति देखने के लिए बुलाया तो एएनएम ने परिजन के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए एएनएम ने कहा कि आपलोग जाइये हम आ रहे है.
परिजनों ने सरकारी स्वास्थ्य सिस्टम पर लगाया ये गंभीर आरोप
परिजन ने एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मृतिका संजीदा खातून की मौत इलाज के आभाव के कारण हुई है. परिजनों ने स्वास्थ्य व्यवस्था के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है, उनका कहना है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा दवाई बाहर से लाने को कहा जाता है, वहीं परिजन ने एएनएम के ऊपर डिलीवरी व डिलीवरी से संबंधित कागजात को लेकर पैसे मांगने का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments