लोहरदगा(LOHARDAGA): लोहरदगा के नगर भवन में बुधवार को संत शिरोमणी रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव के अलावा जिप अध्यक्ष रीना देवी, डीसी डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिश बिन जमां, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन संत शिरोमणी रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. इस मौके पर डीसी ने कहा कि हमें समाज के दलित ज़रुरतमंद और गरीबों लोगों को सहयोग कर उंचाई पर ले जाने का काम करना है.
इस मौके पर विधायक डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि संत शिरोमणी रविदास ऐसे कवि थे जो कुप्रथाओं के विरुद्ध खड़े थे. जाति जैसा कुछ नहीं है हमें मिलकर रहना चाहिए. समाज में फैली असमानता को हमें दूर करना होगा. असमानता और जाति लोगों के दिमाग़ में है, जो खत्म नहीं हुआ है. आर्टिकल 17 में नया भारत बनाने की कोशिश की गई है, लेकिन यह अभी दूर नहीं हुआ है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
Recent Comments