टीएनपी डेस्क (TNP DESK): कांग्रेस पार्टी के आलाकमान सोनिया गांधी को ईडी ने दफ्तर बुलाया और पूछताछ चल रही हैं. इससे पहले राहुल गांधी को भी ईडी ने तलब किया था. उनसे भी पूछताछ की गई थी. घोटाले के मामले को लेकर लगातार ईडी कांग्रेस पार्टी के आलाकमान पर नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है. उधर ईडीके कार्रवाई से नाराज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ईडी का गलत उपयोग करने का आरोप लगाते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश हैं. लेकिन यह साजिश कामयाब नहीं हो पाएगा. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांधी परिवार के साथ हैं. वहीं इन कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे को दबाने का भी आरोप लगाया.

यह भी पढें:

सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ गिरिडीह कांग्रेस ने दिया धरना, किया प्रदर्शन

सिमडेगा में विरोध प्रदर्शन

वहीं सिमडेगा में भी ईडी की कार्रवाई के खिलाफ बुधवार को सिमडेगा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अनूप केसरी की अध्यक्षता में कचहरी के पास सत्याग्रह आंदोलन हुई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के ऊपर ईडी के द्वारा जो बार-बार कार्यालय में बुलाकर परेशान किया जा रहा है. इसके खिलाफ यह सत्याग्रह आंदोलन का कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने कहा इससे पहले सेक्टर भी 21, 22, और 26 जुलाई को इसी तरह का राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को परेशान करने का काम किया गया. यह बहुत ही शर्मनाक है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को परेशान करने का काम किया जा रहा है. इससे पहले भी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को इसी तरह पहले भी कार्यालय में बुलाकर ईडी पूछताछ की थी. यह बीजेपी सरकार का हताशा का कारण है. यह कर मोदी सरकार बढ़ती महंगाई और गिरती अर्थव्यवस्था को छुपाने का काम कर रही है मोदी सरकार. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दबाने का काम उनके मनोबल को तोड़ने का काम कर रही है मोदी सरकार. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा मोदी सरकार जितना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दबाने का काम करेगी कांग्रेस उतनी ही मजबुत होगा. प्रधानमंत्री मोदी को इंगित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा मोदी जी भूल गए हैं कि कांग्रेस गोडसे के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी नहीं है, बल्कि यह गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है. गांधी के परिवारों ने जो बलिदान दिया है, उन्हें स्वर्ण अक्षरों में हिंदुस्तान के में लिखा जाएगा. बीजेपी नाखुन कटा कर शहीदों में गिनती कराना चाहती है. इसकी हकीकत को जनता जान चुकी है. जिला के तमाम पदाधिकारियों ने मंच को संबोधित किया.

 रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर/ अमित रंजन,सिमडेगा