टीएनपी डेस्क: सर, मेरा पति आए दिन मुझसे बहुत मारपीट करता था. एक दिन गुस्से में मैंने भी उसे पत्थर से कूचकर मार डाला. मैं उसके व्यवहार से परेशान हो गई थी. यह खुलासा एक महिला का है, जिसने अपने पति की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी है. गुमला जिले के बसिया थाना क्षेत्र के लोटवा गांव निवासी बिनोद गोप की हत्या के मामले का पुलिस ने महज 48 घंटे में खुलासा कर लिया है. उसका शव दो दिन पहले गांव के पास एक पेड़ के नीचे मिला था. साथ ही साथ बसिया पुलिस ने आरोपी पत्नी फुलो देवी को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया.

इस मामले में थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने बताया कि गुमला एसपी के निर्देश पर मामले क खुलासा के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. जब इस मामले की जांच होने लगी तो शक की सूई उसकी पत्नी फुलो देवी की ओर गई. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जब उसके साथ सख्ती से  पूछताछ की गई तो उसने पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली.

फुलो देवी ने अपने बयान में बताया कि 21 अप्रैल की दोपहर बाद वह बानागुटू बाजारटांड़ में कुसुम पेड़ के नीचे लाह चुन रही थी. तभी उसका पति बिनोद गोप वहां आया और उसके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट करने लगा. इसके बाद वह गुस्से में आकर पास में रखे पत्थर से पति के सिर पर वार कर दी. इसके बाद वह वहीं पर गिर गया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर को भी जब्त कर कर लिया है.