गुमला(GUMLA): जिला में लगातार ब्राउन शुगर की सप्लाई कर युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में गिरोह लगे है. ब्राउन शुगर की सप्लाई को रोकना पुलिस के लिए भी चुनौती है. इसे रोकने और तस्करों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली की गुमला में ब्राउन शुगर की तस्करी होने वाली है. जिसके बाद टीम एक्टिव हुई और एक तस्कर के साथ अन्य तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गुमला जिला में विगत दिनों से लगातार ब्राउन शुगर के धंधे पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. कई लोग जो इस धंधे में शामिल थे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसी क्रम में पुलिस को 10 मई को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी सफलता मिली है. इस मामले को लेकर जिला के एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि जिला के एसपी शंभू कुमार सिंह को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम करवाई की है.
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि उन लोगों को सूचना मिली थी कि गढ़वा से ब्राउन शुगर लेकर बेचने के लिए ला रहा है. इसके बाद पुलिस द्वारा घाघरा और सदर थाना द्वारा सशास्त्र पुलिस बल के द्वारा छापामारी की गई. इसी क्रम गुमला_घाघरा मुख्य मार्ग खरका बाकी नदी के पास दो गाड़ी को खरा पाया गया. जिसके जांच करने पर पुलिस ने दोनों वाहन से तीन अपराधी गढ़वा के पिंटू कुमार,जबकि उसके गुमला के दो सहयोगी बिकास कुमार सिंह और रिशव साहू को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल,चार गोली,350 ग्राम ब्राउन शुगर,दो कार के साथ पांच मोबाइल बरामत किया है.
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया हर महीना लगभग दो किलो ब्राउन शुगर सप्लाई कर यहां के युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है. साथ ही इस मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी सुरेंद कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को लेकर लगातार पुलिस करवाई कर रही है. लेकिन यहां के लोग लगातार अपनी कमाई को लेकर बाहर से ब्राउन शुगर लेकर यहां बेचते है. थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी शंभु कुमार सिंह की ओर से लगातार इस तरह के धंधा के खिलाफ सख्ती से करवाई करवाने को लेकर लगातार दिशा निर्देश देते है. पुलिस की मिली इस सफलता से निश्चित रूप से ब्राउन शुगर के धंधे को लगाम लगाने में सफलता मिलेगी. पुलिस की यह करवाई इस धंधे में शामिल लोगों के चैन को तोड़ने में भी सफल हो पाएगी,वहीं पुलिस इनकी गिरफ्तारी के बाद मिली सूचना के बाद लगातार छापामारी कर रही है.
रिपोर्ट: सुशील सिंह
Recent Comments