रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र का आज 5वां दिन है. स्पीकर ने बीजेपी के चार विधायकों को 4 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया था. हालांकि स्पीकर ने चारों विधायकों को आज से भी सदन में बैठने की अनुमति दे दी है. दरअसल, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने सदन की कार्यवाही के 5वें दिन सदन की कार्यवाही के शुरुआत में हीं निलंबित सदस्यों को वापसी की मांग की. जिसके बाद स्पीकर ने चारों भाजपा विधायकों का निलंबन वापस ले लिया और चारों विधायकों को सदन में बैठने की अनुमति दे दी है.
क्या था पूरा मामला
भाजपा के चार विधायक को स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो ने 2 अगस्त को सस्पेंड कर दिया था. सभी को 4 अगस्त तक के लिए सस्पेंड किया था, जिसके बाद भाजपा विधायकों ने स्पीकर पर सरकार का पक्ष रखने की बात कही थी और सदन से वॉकओवर कर दिया था. जिसके अगले दिन यानी 3 अगस्त को भाजपा के विधायक ने सदन के बाहर अपनी सदन लगा दी थी.
Recent Comments