धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में पुलिस अधिकारियों पर लगातार गाज गिर रही है. जिनके कार्य संतोषजनक नहीं पाए जा रहे है. वह लाइन क्लोज हो रहे हैं और जो कर्मठ पुलिस अधिकारी साइड लाइन थे, वह अब मुख्य धारा में धीरे-धीरे ले जाए जा रहे है. भरोसेमंद  सूचना के मुताबिक बुधवार को तीन थानेदार फिर लाइन क्लोज किए गए है. तोपचांची, बाघमारा और तेतुलमारी थानेदार को लाइन हाजिर किया गया है. उनकी जगह पर पोस्टिंग भी कर दी गई है. इसके पहले गोविंदपुर और बरवाअड्डा  थानेदार को लाइन क्लोज किया गया था. दोनों जगह पर नए थानेदार कार्यभार संभाल लिए है. 

इधर, यह भी सूचना मिली है कि पुलिस इंस्पेक्टर अजीत भारती को तोपचांची का नया थानेदार बनाया गया है. गोविंदपुर के जेएसआई विवेक चौधरी को तेतुलमारी  का थानेदार बनाया गया है. केंदुआडीह के जेएसआई अजीत कुमार को बाघमारा थानेदार बनाया गया है. तोपचांची में फिलहाल डोमन रजक थानेदार थे, जिन्हें लाइन हाजिर किया गया है. बाघमारा थानेदार चिरंजीत प्रसाद और तेतुलमारी के थानेदार सत्येंद्र यादव को भी पुलिस लाइन भेज दिया गया है. 

दरअसल, कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी प्रभात कुमार लगातार थानों का दौरा कर रहे है. संचिकाओं की समीक्षा कर रहे है. अंकित और निष्पादित कांडों का अवलोकन कर रहे है. इसके बाद एक्शन भी हो रहा है. बता दें कि अभी हाल-फिलहाल में अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने संकेत दिया था कि जिन थानेदारों के कार्य संतोषजनक नहीं है, उन पर एक्शन लिया जा सकता है और जो काबिल पुलिस अधिकारी हैं, उन्हें प्रोत्साहन दिया जाएगा. लगातार हो रही कार्रवाई को इसी परिपेक्ष में देखा जा रहा है. अभी कई और थानेदार भी बदले जा सकते है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो