धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के नए एसएसपी प्रभात कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही लगातार लोगों को हिदायत दे रहे हैं कि कानून अपने हाथों में लेने वाले सुधर जाएं, नहीं तो पुलिस उन्हें सुधार देगी. अब धनबाद में गाड़ियों के काफिला के साथ दबंगई करने वाले सीधे जेल जाएंगे. उनकी गाड़ियां पुलिस जब्त कर लेगी. साथ ही जो थानेदार माफिया और इलीगल कार्यों में संलिप्त लोगों से सांठगांठ रखेंगे, उनके खिलाफ अब सीधे एफआईआर होगी. एफआईआर में थाना प्रभारी भी शामिल किए जाएंगे. जिन थाना प्रभारी का परफॉर्मेंस ठीक नहीं है, वह या तो अपना परफॉर्मेंस ठीक करें अथवा थानेदारी छोड़ने को तैयार रहे. उनके कार्यों की सतत निगरानी रखी जा रही है. गुरुवार को एसएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक की.
लंबित मामलों का करे निष्पादन, फरियादियों से करे मित्रवत बर्ताव
उन्होंने सभी थानों से अभी तक लंबित मामलों की जानकारी ली. एसएसपी ने जांच की गति को तेज करने के साथ जल्द ही सभी लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया. सभी थाना प्रभारी व अनुसंधान कर्ताओं को जून माह के अंत तक थानों मे लंबित कुल मामलों में 20 प्रतिशत तक की कमी लाने को कहा. थानों में पेंडिंग वारंट व कुर्की से जुड़े 25 प्रतिशत मामलों को हर हाल में इस माह के अंत तक निष्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. एसएसपी ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि फरियाद लेकर आने वाले लोगों को निराश नही करना है. शिकायत पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करनी है और आम जनता के साथ शालीनता से व्यावहार करना है. किसी भी शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर फरियादी को रिसीविंग देना अनिवार्य है.
सक्रिय जमीन दलालों की अब पुलिस रखेगी सूची
अनुशासनहीनता को किसी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी. एसएसपी कहा कि धनबाद में जमीन से जुड़े विवाद एक गंभीर समस्या है, जो कई बार हिंसक अपराध का बड़ा कारण भी बनते है. ऐसे में भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतों पर कानून से प्राप्त अधिकार के तहत तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र में सक्रिय भूमि माफिया, जमीन दलाल के बारे में जानकारी हासिल कर एक सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जमीन पर कब्ज़ा करने और धोखाधड़ी करने वालों को किसी कीमत में बक्शा नही जाएगा. पुलिस पदाधिकारियों को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भू माफिया, जमीन के अवैध कारोबारी, माफिया या किसी भी तरह के सक्रिय दलालों को थाना परिसर से दूर रखे.
पुलिस पदाधिकारी भी आएंगे एक्शन के दायरे में
उन्होने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों के साथ सम्बन्ध रखने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए साइबर अपराध से बचाव के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया. सभी थाना प्रभारी व अनुसन्धानकर्ताओं के विगत तीन महीने की कार्यशेली व सक्रियता का अवलोकन करते हुए उन्हे अपने कार्य में तेजी व सुधार लाने को कहा गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को प्रोसाहित करते हुए पुरुस्कृत करने की बात भी कही गई. सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने, सूचना तंत्र को मजबूत करने, लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास का भाव उत्पन कराने को कहा गया. स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, बाजार, भीड़ भाड़ वाले स्थान,धार्मिक स्थान, मॉल समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा गया. बैंक, एटीम, फाइनेंस कंपनी की सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर निरंतर जांच व समीक्षा का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया.
अवैध तरीके से गाड़ियों का काफिला बनाकर चलने वाले जाएंगे जेल
अवैध तरीके से गाड़ियों का काफिला बनाकर चलने वालों को एसएसपी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर वाहन को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अवैध तरीके से ब्लिंकर् लाइट लगाने, अवैध तरीके से सायरन बजाने और तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है. जिले में वाहन जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा, लिहाजा वाहन चालकों से सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखने व यातायात से जुड़े सुरक्षा नियमों के पालन करने की अपील की गई. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी को क्षेत्र में अनावश्यक हो रही बैठकी एवं अड्डाबाजी को रोकने, सार्वजानिक स्थलों पर शराब व अन्य किसी भी तरह के नशे के सेवन करने पर अंकुश लगाने को कहा गया है. इसके साथ ही लॉटरी, जुआ, सट्टा, शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ मुहिम चलाने का निर्देश भी जारी किया गया.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments