रांची(RANCHI): झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने फिर तकनीकी विशिष्ट परीक्षा को स्थगित कर दिया है.9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक परीक्षा होनी थी.लेकिन परीक्षा से ठीक एक दिन पहले देर शाम नोटिफिकेशन निकाल कर jssc ने बताया कि परीक्षा स्थगित कर दी गयी.अगली डेट जल्द ही जारी किया जायेगा.
बता दे कि 492 पद के लिए 2023में इस परीक्षा का विज्ञापन निकाला गया लेकिन अब तक परीक्षा नहीं हो सकी.बीते दिनों जब परीक्षा का डेट आया तो अभ्यर्थियों में ख़ुशी थी वह अपने घर से परीक्षा देने भी निकल गए.लेकिन अचनाक अब शाम में फिर से स्थगित कर दिया गया.
परीक्षा स्थगित होने पर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने सवाल उठाया है.उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में लिखा कि कल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग #JSSC की झारखंड तकनीकी/ विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शुरु होने को थी, सभी प्रतियोगी अपने परीक्षा केंद्र वाले जिलों में पहुंच चुके होंगे, और अभी वह परीक्षा स्थगित कर दी गई।
यह युवाओं के सपनों, उनकी उम्मीदों एवं आकांक्षाओं के साथ खिलवाड़ है। अगर आप परीक्षा लेने में सक्षम नहीं हैं, तो पहले सूचना देने में क्या समस्या थी? और अगर आप पहले सूचना देने में भी सक्षम नहीं हैं, तो फिर, ऐसी नकारा एजेंसियों को बंद कर देना चाहिए।

Recent Comments