पाकुड़(PAKUR): उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत थाना से पुलिस टीम झारखंड के पाकुड़ जिला अंतर्गत हिरणपुर थाना क्षेत्र पहुँची. साइबर क्राइम और धोखाधड़ी के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी चंदन तिवारी की तलाश में पहुँची टीम ने उसके घर पहुँचकर पूछताछ की और आवश्यक जानकारी जुटाई. आत्म समर्पण नहीं करने पर अब आगे कुर्की जब्ती करने की चेतावनी दी है.
टीम का नेतृत्व कर रहे एसआई कैलाश चंद्र और देवेंद्र सिंह ने बताया कि चंदन तिवारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और आईटी एक्ट की धारा 66D (साइबर अपराध) के तहत मामला दर्ज है. आरोपी पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का आरोप है और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है.
उत्तराखंड पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि यदि आरोपी शीघ्र पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं होता या गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो उसके घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इस सिलसिले में स्थानीय हिरणपुर थाना पुलिस भी उत्तराखंड पुलिस के साथ मौजूद रही.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल/पाकुड़।
Recent Comments