TNP DESK: शादी जैसे पवित्र बंधन में जुड़ने से ठीक पहले एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया. लड़की के दरवाज़े पर बारात धूमधाम से पहुंची थी, सब कुछ बिल्कुल सामान्य चल रहा था. लेकिन जैसे ही वरमाला और फेरों से पहले दूल्हे ने जेब से एक कागज़ निकाला, सबके चेहरों पर हैरानी छा गई.फेरों से कुछ ही पल पहले दूल्हे ने दुल्हन और उसके परिवार के सामने 10 शर्तों की एक लिस्ट रख दी और जब शर्तें पढ़ी गईं, तो माहौल ही बदल गया.

 दूल्हे की 10 अजीब शर्तें

दूल्हे ने कुछ ऐसी शर्तें लिखी थीं, जिन्हें सुनकर ससुर की आंखों से आंसू निकल आए और दुल्हन ने हाथ जोड़ लिए.

शर्तें कुछ इस प्रकार थीं —

कोई प्री-वेडिंग शूट नहीं होगा.

दुल्हन लहंगा नहीं, साड़ी पहनेगी.

तेज या फूहड़ गाने नहीं, सिर्फ वाद्य संगीत बजेगा.

वरमाला के वक्त सिर्फ दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर रहेंगे.

किसी को वरमाला के दौरान उठाने की मनाही.

पंडित जी को बीच में कोई नहीं टोकेगा.

फोटोग्राफर रस्में रुकवाए बिना तस्वीरें लेगा.

बनावटी पोज नहीं होंगे.

शादी दिन में होगी, विदाई शाम तक.

किसी को भी पब्लिक में गले लगने या किस करने की मनाही.

इन शर्तों को सुनकर पहले तो सबको लगा कि दूल्हा कोई मज़ाक कर रहा है, लेकिन जब उसने मुस्कुराते हुए कहा कि ये मांग नहीं, एक बेहतर रिश्ता निभाने की कोशिश है, तो सबकी आंखें नम हो गईं.

भावुक हुआ माहौल

ससुर ने दूल्हे को गले लगाकर कहा काश हर दामाद ऐसा सोचता. वहीं दुल्हन ने हाथ जोड़कर बोला आपने मेरा सम्मान बढ़ा दिया. सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है और लोग दूल्हे की सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं.