साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में इन दिनों गंगा नदी सब कुछ मटियामेट करने में तुली है.गंगा नदी की बढ़ती जलस्तर को लेकर एक तरफ बाढ़ ग्रस्त इलाके में बसे लोग परेशान है तो वही दुसरी तरफ जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.बाढ़ ग्रस्त इलाके में बसे लोगों का कहना है कि नेपाल के अचानक पानी छोड़े जाने के कारण साहिबगंज में बाढ़ का मंजर देखने को मिल रहा है.

 स्थानीय प्रशासन से कर रहे है ये मांग

घरों के किनारे यदि पत्थर का बांध नहीं होता तो गंगा कटाव में हमलोगों का घर भी समा जाता.लोग जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि कम से कम जो इतना तेज कटाव हुआ है किसी तरह कोई ब्रैकेटिंग लगाकर या फिर जाग रूकता चला कर अवगत कराएं ताकि कोई अ नजान व्यक्ति व पानी जहाज गंगा नदी में प्रवेश ना करें.

रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर