पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कलिकापुर शिव मंदिर के पास स्थित पोखर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया, जब बीते रविवार से लापता एक मासूम बच्चे का शव पानी से बरामद किया गया.मासूम के माता-पिता रविवार शाम से ही उसकी तलाश में बेतहाशा भटकते रहे.

काफ़ी तलाश करने के लिए बुरा भी नहीं मिला बच्चा 

पूरे मोहल्ले में हर गली, हर कोने की खाक छानी गई, पर बच्चा कहीं नहीं मिला. तलाश के इस दर्दनाक सिलसिले में उस वक़्त नया मोड़ आया जब पोखर किनारे एक छोटी सी पैंट और शर्ट दिखाई दी. परिजनों की बेचैनी अब गहरे शक में बदल गई –कहीं उनका लाल इस पोखर में तो नहीं?

पोखर से गोताखोरों ने निकला बच्चे का शव

स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया वही मौके पर नगर थाना के पुलिस एएसआई सनातन मांझी भी मौके पर पहुंची और अंततः पोखर की गहराई में छिपा हुआ सच सामने आया. मासूम का नन्हा शरीर ठंडे पानी में निष्प्राण पड़ा मिला.

पुरा इलाके में पसरा सन्नाटा

माँ की चीखें पोखर की निस्तब्धता को चीर गई. पिता की आँखों में वही सवाल क्यों? तैरता रह गया.पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई.एक हंसता-खिलखिलाता बचपन हमेशा के लिए खामोश हो गया.यह घटना न सिर्फ एक परिवार की पीड़ा है, बल्कि एक सामूहिक आहट भी बच्चों की सुरक्षा और निगरानी को लेकर समाज को और भी सजग होने की ज़रूरत है.

रिपोर्ट नंदकिशोर मंडल