लोहरदगा- लोहरदगा जिले में एक प्रेमी को उसकी प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ जाएगा. जिला के किस्को थाना क्षेत्र में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की ग्रामीणों ने पकड़ कर शादी करा दी. दोनों के बीच तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी महावीर राम जैसे ही किस्को थाना क्षेत्र के जनवल निवासी युवती रौशनी कुमारी से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने इसे पकड़ लिया. चुपके चुपके मिलने वाले महावीर की शादी कराने का फैसला ग्रामीणों ने लिया. और फिर मौके पर ही वरमाला के बाद युवक ने युवती को मंगलसूत्र पहनाया. फिर सबके सामने युवती के मांग में सिंदूर डाल दिया. तीन वर्षों के इस प्रेम कहानी को ग्रामीणों ने एक पहचान दे दिया.
प्रेमी युगल की शादी का नजारा देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए
गांव के मुखिया जतरू उरांव की उपस्थिति में शादी को लेकर रजिस्टर में लिखा गया और उपस्थित लोगों ने अपना अपना साइन करने का काम किया. प्रेमी युगल की शादी का नजारा देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और इसी भीड़ में किसी ने यह वीडियो बना लिया. पूरा मामला 12 फरवरी के दिन का है.
लोहरदगा से गौतम की रिपोर्ट
Recent Comments