धनबाद (DHANBAD) : "गैंग्स ऑफ़ वासेपुर" फिल्म का नाम आपने तो सुना ही होगा, फिल्म को देखा भी होगा, यह भी जानते होंगे कि इस फिल्म के राइटर धनबाद के जीशान कादरी है. जीशान कादरी बॉलीवुड कलाकार है. अब वह चर्चित टीवी रियलिटी शो "बिग बॉस" में नजर आएंगे. इसके लिए जीशान कादरी समेत 16 का चयन किया गया है. 24 अगस्त से बिग बॉस का सीजन शुरू हो रहा है.
यह भी बताना जरूरी है कि झारखंड से जीशान कादरी पहले कलाकार हैं, जिन्हें बिग बॉस में एंट्री मिलने जा रही है. शो के संचालको ने एक महीने पहले जीशान कादरी से संपर्क किया था. इस शो में कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी नजर आएंगे. 2012 में आई "गैंग्स ऑफ़ वासेपुर" फिल्म की कहानी जीशान कादरी ने लिखी थी.
इस फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था. रियलिटी शो में सभी प्रतिभागी बिग बॉस के घर में 110 दिनों तक रहेंगे. इस दौरान न घर वालों से संपर्क कर पाएंगे, न हीं उन्हें बाहरी दुनिया में निकलने की अनुमति होगी. बॉलीवुड स्टार सलमान खान इस बार भी बिग बॉस का होस्ट करते नजर आएंगे.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments