बिहटा (BIHTA) : बिहटा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने आपसी रंजिश के कारण एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बाजितपुर गांव निवासी नरेश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है. हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई.
बताया जाता है कि बाजितपुर गांव में गुरुवार की देर रात कुणाल सिंह नामक युवक ने आपसी रंजिश के कारण राकेश कुमार को गोली मार दी. गोलीबारी के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घायल अवस्था में राकेश कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि राकेश कुमार माली का काम करता था और शादियों में डेकोरेशन का काम करता था. बीती रात भी वह एक शादी समारोह की सजावट कर देर रात घर लौट रहा था, तभी गांव के मंदिर के पास कुणाल सिंह ने उसे गोली मार दी. मृतक राकेश कुमार शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है और उसकी पत्नी दोबारा गर्भवती है. हत्या के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाजितपुर गांव में राकेश कुमार नामक युवक को कुणाल सिंह नामक युवक ने गोली मार दी है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस जब गांव पहुंची तो पता चला कि वह घायल अवस्था में बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पटना एफएसएल टीम को दे दी गई है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Recent Comments