रांची(RANCHI): आदिवासी नेत्री ज्योत्सना को गाली गलौज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी यूट्यूबर अमित महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह कार्रवाई एससी एसटी थाना में दर्ज केस के आधार पर किया गया है. युवक की गिरफ़्तारी के बाद ज्योत्सना ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है. बता दे कि बीते कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कई वीडियो बना कर आदिवासी नेत्री ज्योत्सना को सीधे टारगेट कर गाली दिया गया था. जिसके बाद रांची के एससी एसटी थाना में ज्योत्सना ने केस दर्ज दर्ज करा कर युवक की गिरफ़्तारी की मांग की गई.

आखिर कार इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की और पहले यूट्यूब के चैनल को बंद कराया और फिर उसके गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू किया. जिसमें बुधवार को आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी युवक पर एससी एसटी के तहत कार्रवाई की गई है.

अमित की गिरफ़्तारी पर ज्योत्सना ने कहा कि रांची पुलिस ने तुरंत इस मामले के एक्शन दिखाया है.  जिन्होंने इस कठिन समय में सच्चाई और न्याय के पक्ष में मेरा साथ दिया.  यह केवल मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि हर उस झारखंडी बेटी के सम्मान की जीत है जो समाज में अपने हक़ और अस्तित्व के लिए आवाज़ उठाती है.  

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि एक सोच और प्रवृत्ति के खिलाफ है.यह मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं थी, अपने समाज और सम्मान की रक्षा के लिए आवाज़ उठा रही थी.  राजनीति या सामाजिक आंदोलनों में विचारों का विरोध हो सकता है, लेकिन किसी के व्यक्तिगत जीवन या चरित्र पर हमला करना निंदनीय है.  उन्होंने कहा इस घटना से एक सख़्त संदेश जाए, कि किसी भी झारखंडी बेटी को अब सोशल मीडिया या किसी भी मंच पर अपमानित करने की हिम्मत कोई न करे.