जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड कहने को तो विकास के मामले में काफी पीछे है, लेकिन यहां के शहर महानगरों को भी पीछे छोड़ रहे है. शाम होने के बाद युवा युवती शराब के नशे में झूमने लगते है. कई बार नशे में सारी हद पार हो जाती है और जब नशा फटता है तो लड़की उस कांड को बर्दाश्त नहीं कर पाती. फिर कुछ गलत कदम उठा लेती है. कुछ ऐसा ही जमशेदपुर में देर रात देखने को मिला. साकची के एक होटल में दो कमरे बुक किए गए. एक 506 और दूसरा 504. 506 कमरे में दो लड़की और 504 में दो लड़के रुके. बाद में सभी एक कमरे में आ गए और फिर पार्टी शुरू हुई. पार्टी में शराब और शबाब के धुन में सब खो गए.

इस धुन में ऐसा खोया की शायद उन्हे मालूम नहीं की आखिर क्या कर रहे है. इस दौरान अब क्या हुआ यह अब पुलिस जांच में खुलासा होगा. लेकिन जो समान बरामद हुए है उससे शक बहुत आगे तक जा रहा है. होटल के कमरे में शराब की बोतले के साथ आपत्तिजनक समान मिले है. जिसके बाद यह साफ हो गया कि लड़की के साथ ज़बरदस्ती की गई होगी. शव मिलने के बड़ा पुलिस हत्या और आत्म हत्या दोनो पहलू पर जांच कर रही है.      

सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात दो युवक व दो युवतियों ने 504- 506 किराए पर लिया था. युवकों का नाम ऋतुराज कुमार सिंह और पंकज कुमार है. दोनों राजेन्द्र नगर साकची के रहनेवाले हैं. जबकि युवतियों में ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो की दीपा और आजाद बस्ती की रुखसार है. पूरी रात चारों ने अय्याशी की. पुलिस ने कमरों से शराब की बोतलों के साथ कई आपत्तिजनक समान बरामद किए हैं. उसके बाद सुबह कमरा नंबर 506 में पंखे से लटकती रुखसार का शव बरामद किया गया.

इस मामले में पुलिस ने पांच को  हिरासत में लिया है. जिसमें दो युवक के साथ एक होटल के मालिक एक मैनेजर और लड़की  शामिल है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. दीपा दीप ने कहा कि रुखसाना से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. उसने ही उसे यहां बुलाया था. जब वह यहां पहुंची तो सभी नशे में धुत्त थे फिर वह चली गई मगर कहां गई पूछने के सवाल पर वह बचती नजर आयी. फिलहाल पुलिस ने ऋतुराज, पंकज और दीपा और होटल मालिक मैनेजर को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि साकची आम बगान इलाके के कई होटलों में नियम-कानूनों को ताक पर रखकर युवक-युवतियों को कमरे दिए जाते हैं.